ललितपुर। विकासखंड जखौरा का अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ग्राम नदनवारा राज्य स्तर पर उत्कृष्ट चुना गया है। शासन ने जो एक सौ विद्यालयों की सूची जारी की है, उसमें जनपद के इकलौते ग्राम नदनवारा के विद्यालय का नाम शामिल है। यहां के स्टाफ ने विद्यालय का बाहरी परिवेश तैयार करने में काफी मेहनत की है। स्कूल की प्रत्येक दीवार पर पेटिंग कराई गई है। धूम्रपान रहित शिक्षण संस्थान व अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं लिखी गई हैं। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के नाम मोबाइल नंबर के साथ लिखे गए हैं। रसोईघर भी आकर्षक तरीके से सजाई गई है। उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने ग्राम नदनवारा के विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार चुने जाने पर खुशी जाहिर की है।
उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित नदनवारा का स्कूल
• RAJENDRA KUMAR GOSWAMI